समुद्री तूफान यास का असर अभी भी पूर्वी भारत पर जारी है. पिछले 24 घंटों के में पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. वहीं, झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. बिहार, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में जारी बारिश आज से कमी हो जायेगी. इधर, लंबे अंतराल के बाद भारत के उत्तर पश्चिम हिस्से में प्री मानसून वर्षा शुरू होगी. अब मानसून कभी भी केरल पहुंच सकता है.