टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मेलबर्न में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एक तरफ जहां टीम इंडिया की इस जीत की चर्चा हर जगह हो रही है तो वहीं राजनीति गलियारे में भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है. टीम इंडिया की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और शशि थरूर तक. हर तरफ इस जीत की गूंज सुनाई दी है. यहां तक की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी टीम इंडिया के ट्वीट करके बधाई दी है.