लातेहार जिले में मनिका थाना क्षेत्र के साधवाडीह गांव में रविवार देर रात करीब एक बजे पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर दिया
नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चा छोड़कर इस घटना की जिम्मेवारी ली है।वहीं पर्चा में लिखा है कि संगठन के आदेश के बिना काम करने वाले को गंभीर परिणाम भुगतना होगा।उग्रवादियों ने लेवी के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले नक्सलियों ने जेसीबी पर डीजल छिड़ककर आग लगाया और जंगल की तरफ भाग गये। उन्होंने घटनास्थल पर तैनात कर्मियो से घटना की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।मामले की छानबीन जारी है।