केरेडारी फुटबॉल टूर्नामेंट कृषि फॉर्म मैदान में 15 जूलाई को भव्य उद्घाटन किया जाएगा

0
457

केरेडारी मुख्यालय के कृषि फॉर्म मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का भव्य उद्घाटन दिनांक 15 जूलाई 2023, दिन शनिवार समय 2 बजे केरेडारी के कृषि फॉर्म मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एवं किक मारकर शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें पहला टिम 2 बजे से मशुरिया बनाम मिश्रौल, टीम के द्वारा मैच खेला जाएगा। एवं दूसरा 3 बजे से, बाबा अंबेडकर क्लब रक्सी,(धनगडा) बनाम किशनपुर टिम के बिच फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा। बता दें इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमे भाग लिए हैं। जो 32 टिम बारी बारी से खेलेंगे। इस मैच का संचालन कर्ता विकास कुमार, ज्ञानी कुमार,सागर राणा,अरविंद कुमार दास, एमडी काशीम है l सदस्य के रूप में, बहादुर राम,करण कुमार सिंह,मदन पांडे, अनिल कुमार महतो,जोगेश्वर कुमार,सिटा कुमार,श्याम सुंदर, नीतीश कुमार,आजाद आशिकी, आमिर अंसारी l फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की ओर से सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथियों का केरेडारी फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की ओर से हार्दिक अभिनंदन करती है।