खेसारी लाल यादव भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार हैं और करोड़ों दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. वे इन दिनों बैक-टू-बैक गाने रिलीज कर रहे हैं. हाल के गानों को अभिनेता अधिकतर गाने भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के साथ मिलकर आ रहे हैं. पिछले दिनों इन दोनों स्टार सिंगर का ‘सईया के रोटी’ का वीडियो लॉन्च किया गया था जिसे दर्शकों का शानदार रेस्पोंस मिला है. ये गाना एक्ट्रेस रानी पर फिल्माया गया था. इसके बाद वे ‘गोल गोल रोटी’ लेकर आए जिसमें वे अलग ही रुतवे में दिखे. अब वे महिमा सिंह के साथ ‘मुँह मारे राजा’ में अपनी जुगलबंदी पेश कर रहे हैं.