गया: बिहार के गया जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने आए 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी बैंकॉक और म्यांमार से पहुंचे थे। 24 दिसबंर को सभी इंटरनेशन फ्लाइट से बोधगया आए थे। 25 दिसंबर की शाम तक रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 2 लोगों को होटल में आइसोलेट किया गया है। तीसरा वापस दिल्ली लौट चुका है। और चौथा लापता है। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
गया के डीएम का बयान
गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए विमान पर सवार यात्रियों की कोरोना की जांच आरटीपीसीआर कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई, इनमें से तीन कोरोना संक्रमित मिले, तीनों इंग्लैंड के रहने वाले हैं, जिन्हें बोधगया के एक होटल में होम आइसोलेट कर दिया गया है।