एनटीपीसी सिकरी गेट नंबर 2 के पास हुवे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

0
1132

ब्रेकिंग केरेडारी.. बीते रात एनटीपीसी सिकरी गेट नंबर 2 के पास हुवे सड़क दुर्घटना में गर्रीखुर्द के एक युवक की मौत हो गई. जिसके विरोध में ग्रामीणों वा परिजनों के सहयोग से केरेडारी बड़कागांव मुख्य पथ को एनटीपीसी गेट के समीप जाम कर दिया गया है.