माँ नर्सिंग होम एवं रिसर्च सेंटर का हुआ उद्घाटन, 24/7 घंटे मिलेगा बेहतर इलाज

0
252

केरेडारी | मैन रोड केरेडारी में माँ नर्सिंग होम एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया गया। संयुक्त रूप से फिता काटकर नर्सिंग होम का शुभारंभ किया गया। नर्सिंग होम के संचालक सौरभ कुमार (नितीश) पिता स्वर्गीय किशुन महतो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर इलाज के उद्देश्य से नर्सिंग होम का संचालन किया गया।
संचालन सौरभ कुमार ने बताया कि :-
★ ऑक्सीजन एवं पल्स ऑक्सीमीटर आदि उपकरणों की सुविधा,
★ खून पेसाब की जाँच की सुविधा,
★ 24/7 घंटे सेवा उपलब्ध एवं एबुलेंस की भी सुविधा,
★ नस बंधी फ्री किया जाएगा,
★ बच्चे की डिलीवरी की सुविधा,
★ एमबीबीएस डाक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा,
★ शिशु रोग विशेषज्ञ से लेव प्रसुति विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा और
★ डिजिटल एक्सरे की भी यहां सुविधा है। मौके पर उपस्थित केरेडारी प्रखंड की मुखिया सोनिया देवी, संसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, प्रीतम सिंह, आजसू प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, महेन्द्र महतो, तीरथ साव, नागेश्वर महतो, विजय महतो, विकास, गेंदों वर्मा, रंजीत, सरोज एवं बहुत से ग्रामीण लोग आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here