केरेडारी मैन चौक पर इंडियन ट्रेडर्स (RK हार्डवेयर) शॉप का उद्घाटन हुआ| जिसका विधीवत पूजा अर्चना करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार के अलावे उपप्रमुख अमेरिका महतो एवं मुखिया सोनिया देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। प्रतिष्ठान के संचालक रंजीत कुमार पिता बनु महतो ने अपने प्रतिष्ठान का उल्लेख करते हुए बताया कि हमारे यहां हार्डवेयर की सभी प्रकार की वस्तुएं पेंट, पुट्टी एवं समोसन समेत सभी तरह का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है | इस दौरान मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि – बालेश्वर कुमार (सांसद प्रतिनिधि)
केरेडारी मुखिया – सोनिया देवी
आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष – बैजनाथ महतो
आजसू केंद्रीय सदस्य – पंकज साहा
उपप्रमुख – अमेरिका महतो
विधायक प्रतिनिधि – सुरेश साव
डॉ लियाकत अंसारी, विजय महतो, दीपन महतो, रूपलाल महतो, नागेश्वर कुमार, बलराज, सरोज, अमीर, तसोवर, नारायण महतो, महावीर महतो एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे!