राजस्थान के जोधपुर में के कीर्ति नगर में शनिवार एक सिलेंडर में गैस रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य के बुरी तरह से झुलस जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन बच्चें भी शामिल है. आस-पास कॉलोनी में खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है.
घर से निकले घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर
कीर्ति नगर में कोजाराम लोहार का मकान है। कोजाराम के चार भाई का परिवार इसी मकान में रहता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोजाराम का बेटा गैस रिफिलिंग का भी काम करता है। हादसे के बाद मकान से करीब चार दर्जन घरेलू व कॉमर्शियल सिलेंडर बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि यह मकान लोगों के घर सिलेंडर पहुंचाने वाले किसी हॉकर का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में मकान का एक हिस्सा भी ढह गया।
अवैध रिफिलिंग चल रही थी
मामले में सामने आया कि जिस घर में यह हादसा हुआ वहां अवैध रिफिलिंग का काम चल रहा था। घटना के बाद शहर विधायक मनीषा पंवार महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर सीएमओ ऑफिस से मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर में कई लोग अवैध गैस रिफिलिंग का काम कर रहे हैं। इसकी जांच करवाई जाएगी।