टेलिकॉम के बाद अब देश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां भी झटका दे सकती है. दरअसल, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता आने वाले दिनों में अपनी शुल्क दरों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. इंटरनेट सेवा कंपनी मेघबेला ब्रॉडबैंड के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि अत्यंत निचली दूरसंचार दरों का समय अब बीत गया है. अब दरों में वृद्धि ब्रॉडबैंड के लिए होगी.
मेघबेला ब्रॉडबैंड के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, देश के सभी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने अपने कारोबार को टिकाऊ बनाए रखने का हवाला देकर अपनी शुल्क दरों को 20 फीसदी तक बढ़ा दिया है. मेघबेला ब्रॉडबैंड के सह-संस्थापक तपव्रत मुखर्जी ने भाषा से कहा कि दूरसंचार इंटरनेट सेवाओं की तरह ही ब्रॉडबैंड के लिए भी प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) को बढ़ाने की जरूरत है.
तपव्रत मुखर्जी ने कहा कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा क्षेत्र में भी 15 से 20 फीसदी तक की वृद्धि की जरूरत है. जिससे मौजूदा सेवाओं को जारी रखा जा सके. उन्होंने कहा कि बाजार के ट्रेंड को बनाए रखने के लिए अब ओवर द टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग सर्विस नि:शुल्क प्रदान की जानी है, जो इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए एक लागत दबाव है1 हालांकि, उन्होंने कहा कि एयरटेल (Air Tel), जियो (Jio) जैसे राष्ट्रीय टेलिकॉम लीडर्स को अपने टैरिफ को संशोधित करने में आगे रहना होगा.