केंद्र सरकार ने दीपावली के मौके पर देशवासियों को बेहतरीन गिफ्ट दिया है. दिवाली गिफ्ट के रूप में सरकार ने कल यानी गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है. एएनआई न्यूज के अनुसार सरकार ने पेट्रोल पर से पांच रुपये और डीजल पर से 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है.
सरकार के इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि पूरे देश में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर सौ रुपये से अधिक हो चुकी है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत की वजह से सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और देश में महंगाई भी बढ़ती जा रही है.