आज 14 अप्रैल को पूरे देश में आंबेडकर जयंती का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा अध्यक्ष मायावती समेत तमाम दिग्गजों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
संविधान को कमजोर करने की कोशिश- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, ये मूल्य हमारी ताकत हैं. आज तमाम शक्तियां इतिहास से आए इन मूल्यों पर गहरा प्रहार कर रही हैं. संविधान को कमजोर कर रही हैं. बाबासाहब के सम्मान में हम सबको दृढ़ होकर संविधान की और उसमें निहित मूल्यों की रक्षा करनी होगी.