कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है. ममता बनर्जी अब 24 घंटे तक प्रचार नहीं कर पायेंगी. आयोग के इस फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी ने धरना देने की घोषणा कर दी है. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा है कि 13 अप्रैल को वह कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरना देंगी.
चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद ममता बनर्जी 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक किसी चुनावी कार्यक्रम में भाषण नहीं दे पायेंगी. चुनाव प्रचार के किसी भी कार्यक्रम में वह शामिल नहीं हो पायेंगी.