केरेडारी प्रखंड के दुकानदारों में जो आज रविवार बंदी को लेकर चर्चा हो रहा था।इसमें स्पष्ट हो गया है कि रविवार को दुकान बंद नही रहेगा।दूसरे दिनों के तरह जो गाइडलाइन जारी है,रविवार को भी वही गाइडलाइन रहेगा,शाम 8 बजे के बाद दुकान या प्रतिष्ठान बंद कर देना होगा।