कोरोना के खिलाफ आगे आईं लता मंगेशकर

0
92

देश में कोरोना के कहर का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक ओर जहां केन्द्र और राज्य सरकारें कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर सिनेमा के सितारे भी अब मदद के लिए आगे आ गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं, इस बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी मदद के लिए आगे आई हैं।

सात लाख का योगदान
वैसे तो पूरे देश में ही कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र में हाल थोड़े ज्यादा खराब हैं। इस बीच कोरोना से निपटने के लिए लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सात लाख रुपये का योगदान दिया है।

महाराष्ट्र के लोगों से अपील
सीएम ऑफिस के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष कोष के लिए भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद की है। CM की ओर से इस फंड में योगदान देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए महाराष्ट्र के लोगों से अपील की गई है।

मदद में जुटा बॉलीवुड
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद, भूमि पेडनेकर, सलमान खान, रवीना टंडन, एक्‍टर गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, विनीत सिंह और पंकज त्रिपाठी सहित कई सितारे कोरोना के खिलाफ मैदान में जुटे हुए हैं। एक ओर जहां कुछ सितारे आर्थिक मदद कर रहे हैं तो वहीं कुछ सितारे सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेजेस को बड़े स्तर तक पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here