PanchayatKeredari केरेडारी में 4 दिवसीय व 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समिति को सफल आयोजन By Arun Verma - April 6, 2022 0 14 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp यज्ञ समिति केरेडारी द्वारा शांति कुंज हरिद्वार से आये गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट कर यज्ञ समाप्ति के उपरांत उन्हें विदा किया, मेरे तरफ से 4 दिवसीय व 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समिति को सफल आयोजन को लेकर उन्हें बहुत-बहुत बधाई।