आखिरकार नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को 2036 वोट से हरा दिया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को 1,09,973 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 1,07,937 वोट मिले. संयुक्त मोर्चा की ओर से माकपा की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी की जमानत जब्त हो गयी. इससे पहले नंदीग्राम में हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. पहले ममता 1200 से अधिक वोटों से विजयी घोषित हुईं, फिर शुभेंदु को विजेता बताया गया. इसकी वजह से देर तक कन्फ्यूजन की स्थिति रही.
आखिरकार नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को 2036 वोट से हरा दिया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को 1,09,973 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 1,07,937 वोट मिले. संयुक्त मोर्चा की ओर से माकपा की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी की जमानत जब्त हो गयी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1200 से अधिक वोटों से जीतने के बाद 1953 वोट से हार गयी हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शुभेंदु अधिकारी यहां से विजयी घोषित किये गये हैं. बताया गया है कि मतगणना के दौरान सर्वर में कुछ देर के लिए गड़बड़ी हो गयी थी, जिसकी वजह से वोटों की काउंटिंग नहीं हो पायी थी.