केरेडारी पंचायत से भावी मुखिया उमीदवार सोनिया देवी निवेदक बैजनाथ महतो ने आज डोर टू डोर जा करके सभी लोगो से मुलाकात किए और जनसंपर्क अभियान चलाया गया|प्रत्याशी सोनिया देवी ने कहा कि केरेडारी में पारदर्शिता के साथ विकास और मतदाताओं के मान सम्मान, स्वाभिमान के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। बताया कि लोंगो का स्नेह और सहयोग मिल रहा है। जीत निश्चित है।