पीएम मोदी दोपहर करीब 12:30 बजे देवघर पहुंचेंगे, करेंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन

0
78

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर आएंगे. वह झारखंड को करीब 16000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें देवघर में बने नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है. वह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और यहां श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए विकसित परियोजनाओं का लोकर्पण करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 12:30 बजे देवघर पहुंचेंगे. वह परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11.5 किलोमीटर लंबे रोडशो में हिस्सा लेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर देवघर में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वह इसके बाद बिहार जाएंगे.

देवघर एयरपोर्ट है झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

देवघर एयरपोर्ट झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. राजधानी रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2014 से पहले केवल 74 एयरपोर्ट संचालन की अवस्था में थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 140 तक पहुंच गई है.  पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था और आज वह इसे जनता को सौंपने जा रहे हैं. यह एयरपोर्ट बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए बड़ा तोहफा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here