1932 का खतियान,स्थानीय नीति–नियोजन नीति तथा झारखंडी आंदोलन को देंगे धार।
केरेडारी–बड़कागांव के प्रतिनिधिमंडल ने किया उनके पैतृक आवास पर मुलाकात,दिया आने का न्यौता,जयराम महतो ने हर्षित होकर स्वीकार्य किया न्यौता।
दीपक कुमार दीन्हा तथा प्रदीप कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल।
इस दौरान मुलाकात करने वालों में प्रदीप कुमार कुशवाहा,दीपक कुमार दीन्हा, डॉ• सुरेंद्र कुमार, प्रेमचंद महतो, बालदेव कुमार महतो, निरंजन महतो मुख्य रूप से शामिल थे।