आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड होने के बाद इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे खिलाड़ी अब अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहा हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी नताशा स्टेनकोविक के साथ सोशल मीडिया पर काफी रोमांटिक तसवीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.
हार्दिक पंड्या ने वाइफ नताशा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में एक-दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने इस फोटो को हार्ट के इमोजी के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये फोटो शेयर करते ही ये वायरल हो गयी और लोग लगातार इस फोटो पर कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं. खुद नताशा स्टेनकोविक ने पांड्या के इस पोस्ट हार्ट के इमोजी साथ कमेंट किया है.
वहीं कुछ दिनों पहले पंड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में हार्दिक खाना बनाते हुए दिख रहे थें. बता दें कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों समय-समय पर फोटोज और वीडियो शेयर करके अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. इससे पहले नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति हार्दिक पांड्या और बेटे अगस्त्य का एक वीडियो शेयर किया था जिसे लोगों ने काफी पंसद किया था.