हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैन फॉलोइंग तगड़ी हैं. इस वजह से सपना के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. उनका हर गाना सुपरहिट होता है और उसपर लाखों लाइक्स होते है. आज वैलेंटाइन डे पर उनका गाना ‘जुल्फ हवा में लेहरावे’ खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में वो लाल सूट पहने कमाल के डांस स्टेप्स करती हुए दिख रही है. इस डांस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस सॉन्ग को फेमस हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी ने गाया है. इसके बोल राकेश धीराना ने लिखे हैं. आप भी देखिए सपना चौधरी का तहलका मचाता ये वीडियो|