जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का हार्ट अटैक से निधन सुबह 7 बजे आया कार्डियक अटैक

0
178

दुखद: झारखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है। चेयरमैन अमिताभ चौधरी का हार्ट अटैक से निधन सुबह 7 बजे आया कार्डियक अटैक। वे राजधानी रांची के सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती थे. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स से आईपीएस और फिर बीसीसीआई तक का सफर तय करने वाले अमिताभ चौधरी किसी पहचान के मुहताज नहीं रहे. छह जुलाई 1960 को इनका जन्म हुआ और 16 अगस्त 2022 को इनका निधन हुआ.

अक्टूबर 2020 में बनाये गये थे जेपीएससी अध्यक्ष

भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके आईपीएस अधिकारी और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से लेकर बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव जैसे पदों को सुशोभित कर चुके अमिताभ चौधरी को राज्य सरकार ने अक्टूबर 2020 में झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष बनाया था. इनका कार्यकाल जुलाई 2022 को पूरा हुआ था.

पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष, पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं खेल प्रशासक श्री अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here