रांची : झारखंड में मार्च 2022 तक कोई भी डॉक्टर सेवानिवृत्त नहीं होंगे. अभी से मार्च 2022 के बीच सेवानिवृत्त हो रहे चिकित्सकों को राज्य सरकार ने छह से 10 माह तक का अवधि विस्तार देने का फैसला किया है. कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है.
राज्य सरकार के वैसे चिकित्सक जो मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होनेवाले हैं, उनका अवधि सेवा विस्तार मार्च 2022 तक या सेवानिवृत्ति की तिथि से छह माह की अवधि तक (जो भी बाद में हो) किया जायेगा. प्रस्ताव में स्वास्थ्य सेवा के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संवर्ग में मई 2021 से सितंबर 2021 तक सेवानिवृत्त होनेवाले चिकित्सकों को एक बार के लिए मार्च 2022 तक और अक्तूबर 2021 से मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होनेवाले चिकित्सकों को सेवानिवृत्त की तिथि से छह माह तक का अवधि विस्तार देने की बात कही गयी है.
प्रस्ताव अब कैबिनेट की स्वीकृति के लिए रखा जायेगा. राज्य में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्त होनेवाले चिकित्सकों को अवधि विस्तार देने का फैसला किया गया है. राज्य में गैर शैक्षणिक संवर्ग में स्वीकृत बल 2316 की तुलना में 1597 और शैक्षणिक संवर्ग में स्वीकृत बल 591 के विरुद्ध 285 चिकित्सक ही कार्यरत है.