रांची से देवघर के लिए विमान सेवा 17 फरवरी से शुरू

0
100

रांची : रांची से देवघर के लिए विमान सेवा 17 फरवरी से शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइंस की यह सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी यह रांची और देवघर के बीच सोमवार बुधवार और शुक्रवार को होगी समय सारिणी के मुताबिक विमान दोपहर बाद 3.20 बजे रांची से उड़ान भरेगा और 4.15 बजे देवघर पहुंचेगा इस विमान सेवा के लिए विंटर शेड्यूल में ही घोषणा की गई थी एयरलाइंस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती दौर में विमान से रांची और देवघर के बीच किराया 2,050 रु. होगा, धनबाद में एयरपोर्ट नहीं होने के कारण रांची से धनबाद या देवघर से धनबाद के लिए धनबाद वासियों को ट्रेन या बस से ही अपना काम चलाना पड़ेगा ।

अभी तक सड़क व रेल मार्ग के थे ऑप्शन

अगर बस से देवघर से रांची के किराए की बात करें तो सीटर चार्ज 250 रुपये है और स्लीपर का चार्ज 550 रुपये है और समय की बात करे तो 7 घंटे का वक्त लगता है. वहीं, अगर ट्रैन की बात करें तो नार्मल किराया 195 रुपए है और स्लीपर की बात करे तो 215 रुपये है. AC चार्ज में 575 रुपये चुकानी पड़ती है और देवघर से रांची की दूरी तय करने में 7 घंटे का वक़्त लगता है. वहीं, अगर कोई प्राइवेट टैक्सी लेता है तो रांची जाने के किए 1600 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.