पिकप वेन के धक्के से घायल सुलेमान मियाँ व इनकी बेटी के हाल जानने पहुँचे केरेडारी उप प्रमुख अमेरिका महतो,मुखिया सोनिया देवी व अन्य। मुखिया ने आर्थिक सहयोग भी किया।
बतया जा रहा है कि या घटना जान बूझ कर करवाया गया है, शुलेमान मियां का कहना है इनका अपना समधी जो नाम मांशूर आलम ग्राम- गरीकला का रहने वाला है इसके द्वारा साजिश के तहत या घटना का इंजाम दिया गया है ।
शुलेमान मियां दो बेटी सबीना ख़ातून,नुजहना ख़ातून ने केरेडारी से हजारीबाग कोर्ट में तारिक़ की वजहा से जा रहे थे। शुलेमान को पहिले से समधी मांशूर आलम द्वारा धमकी दिया गया था ,या जनकारी सुलेमान मियां ने दिया है।